2025 में PhonePe ऐप से पैसे कमाने के 10 गजब के तरीके (Phonepe app se paise kaise kamaye)

हमारे देश की सरकार ने इंडिया को कैशलेस बना दिया है, यानी कि अब सभी जगह 50% से ज्यादा लोग UPI applications के जरिए पेमेंट को लेनदेन करना पसंद करते हैं, जो की सेफ्टी के लिहाज से भी बहुत सही है। वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट करने के बहुत से प्लेटफार्म है जैसे की Google pay, phone pe, BHIM app,  Paytm जो की सबसे ज्यादा पॉपुलर है। 

लेकिन इनमें सबसे सिंपल और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप PhonePe है, आगे इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे कि PhonePe App से पेमेंट के लेन- देन के अलावा आप PhonePe App से पैसे कैसे कमा सकते है। आगे जानते हैं, वह कौन से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बिना कुछ किए अपने घर पर बैठे-बैठे ही कुछ simple task करके इस एप्लीकेशन से कमाई कैसे कर सकते हैं। 

PhonePe क्या है?

PhonePe एक UPI (Unified Payments Interface) है, यह 2015 में लॉन्च हुआ था। PhonePe app एक डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन है, जिसके जरिए आप अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं, बिल भर सकते हैं और इस एप्लीकेशन के साथ आप कुछ तरीकों को अपनाकर कमाई भी कर सकते हैं। आईए जानते हैं कि PhonePe  से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। 

क्या PhonePe App से पैसे कमाए जा सकते हैं? 

जी हां, वर्तमान समय में 100% PhonePe App से आप पैसा कमा सकते हैं, PhonePe App से आप कैशबैक, रेफरल बोनस और ऑफर्स के माध्यम से कमाई कर सकते हैं। PhonePe App आपको नियमित रूप से यूपीआई ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और रिचार्ज पर कैशबैक और डिस्काउंट्स देता है।

इसकी अतिरिक्त PhonePe App आपको रेफरल बनाने पर, अर्थात किसी नए मेंबर को PhonePe ऐप को डाउनलोड कराने पर प्रति रेफरल ₹50 से ₹100 तक देता है, आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल मीडिया, जैसे: फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, आदि पर PhonePe ऐप के अपने रिफेरल लिंक को शेयर करके, ज्यादा से ज्यादा रेफरल बनाकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

2025 में PhonePe App से पैसे कैसे कमाए?

PhonePe App से पैसे कैसे कमाए

PhonePe ऐप का इस्तेमाल करके आप बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। जिसमें आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, ना ही किसी तरह का इन्वेस्टमेंट करना है, आप यहां नीचे बताए निम्नलिखित तरीकों से PhonePe App से पैसे कमा सकते हैं।

संख्याPhonePe App से पैसे पैसे कमाने के तरीके
1Refer and earn program join करके PhonePe App से पैसे कमाए।
2Phone Pe से First Transaction करके कमाई करे।
3Phone Pe ऐप पर Cashback से करे कमाई।
4PhonePe ऐप से mutual fund में investment करके कमाई करे।
5PhonePe ऐप से Gold में पैसा निवेश करके कमाई करे।
6PhonePe से मिलने वाले अवार्ड से कमाई करें।

#1:  Refer and earn program join करके PhonePe App से पैसे कमाए।

Phone Pe application पर रिफेरल प्रोग्राम के बारे में तो आपको जानकारी होगी ही इस ऑप्शन के जरिए आप कमाई कर सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको:

  • अपने मोबाइल में या फिर अपने लैपटॉप पर PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपके सामने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और जो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आप इस्तेमाल करके इस लिंक को शेयर करना चाहते हैं, आप उसे चुनकर शेयर कर सकते हैं।
Refer and earn program join करके PhonePe App से पैसे कमाए
  • जो भी आपका रिलेटिव, फ्रेंड या जानने वाला उस लिंक पर क्लिक करके PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा उसका आपको एक रजिस्ट्रेशन का ₹50 कैश कमाने का मौका मिलता है। 
  • इस तरह अगर 10 से 20 लोगों ने भी आपके लिंक से PhonePe को डाउनलोड किया तो आप ₹500 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते है। 
इसे भी पढे:  Paisa Kamane Wala Ludo Game: 2025 में लूडो से पैसा कमाने वाला गेम कोनसा है?

#2: Phone Pe से First Transaction करके कमाई करे।

PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के बाद जब आप इसमें अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक करते हैं, उसके बाद ट्रांजैक्शन करते साथ ही आपकी कमाई शुरू हो जाती है।  

जो की कैशबैक के जरिए मिलती है, यानी कि आप जो भी पहली ट्रांजैक्शन फोन पे के इस्तेमाल से करते हैं, उस पर आपको कैशबैक से कमाई करने का मौका मिलता है। 

#3: Phone Pe ऐप पर Cashback से करे कमाई।

PhonePe के जरिए कैशबैक कमाने के लिए आपको और भी बहुत से मौके मिलते हैं, जैसे की आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो कैशबैक मिलता है, शॉपिंग के समय आपको डिस्काउंट वगैरा मिलता है, साथ ही अगर आप ट्रेन का टिकट, फ्लाइट का टिकट या मूवी का टिकट जैसे पेमेंट करते हैं तो उस पर भी आपको जबरदस्त कैशबैक कमाने का मौका मिलता है। इसीलिए आप अपने और दूसरों के टिकट बुकिंग और रिचार्ज करके अपने कैशबैक को और बढ़ा सकते हैं। 

#4: PhonePe ऐप से Mutual fund में investment करके कमाई करे।

अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो PhonePe का इस्तेमाल करके आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहां पर आप म्युचुअल फंड में दो तरीके से इन्वेस्ट कर सकते हैं जिसमे की आपको Lumpsum और SIP दोनों तरीके से इन्वेस्ट करने का मौका मिलता है। 

यानी कि जो पैसा आप इन्वेस्टमेंट में लगाते हैं, वह पैसा आगे शेयर्स में लगाया जाता है फिर जब वह पैसा बढ़ता है तो इससे आप बेहतरीन कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ रिस्क लगा रहता है, इसीलिए इन्वेस्टमेंट को सोच समझकर और पूरी जानकारी लेकर ही करें। 

म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

  • अपनी PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद यहां पर आपको “Wealth” का ऑप्शन नजर आएगा। 
  • Large Cap Fund investment  आपको यहा करने का मौका मिलता है, जिसमें की आपको Risk की पॉसिबिलिटी न के बराबर होती है। 
PhonePe
  • इन्वेस्टमेंट करने के बाद आपके पैसे में ग्रोथ होने लगेगी और आप इन्वेस्टमेंट से कमाई करना शुरू कर देंगे, लेकिन ध्यान से क्योंकि रिस्क भी होता है। 

#5: PhonePe ऐप से Gold में पैसा निवेश करके कमाई करे।

PhonePe एप्लीकेशन पर आप गोल्ड में इन्वेस्ट करके एक बहुत बेहतरीन रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करनी होती है, जिसमें कि आप ₹10 से लेकर जितना भी अमाउंट इन्वेस्ट करना चाहते हैं कर सकते हैं। आगे चलकर जब गोल्ड के दाम बढ़ते हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट का पैसा भी बढ़ जाता है और आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करके कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढे:  Freecharge App से पैसे कैसे कमाए? | Freecharge App से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके

जब आपको गोल्ड के दाम घटे दिखाई दे तो आप इतने समय के लिए इसे stop या pause भी कर सकते हैं, तो ऐसे में आप नुकसान से भी बच जाते हैं। 

#6: PhonePe से मिलने वाले अवार्ड से कमाई करें।

PhonePe पर रिवॉर्ड भी मिलते हैं, जो कि आपको तब मिलते हैं, जब आप पैसों का लेनदेन या ट्रांजैक्शन करते हैं। इस रीवार्ड्स के जरिए आप बहुत फायदे उठा लेते हैं, जैसे की: अगर आप कोई भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं तो यहां पर बहुत -सी बड़ी-बड़ी companies पर खरीदारी करने पर बड़ा-बड़ा discount ऑफर करती है, यानी कि आप जो प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं वह इस रिवॉर्ड के जरिए खरीदते हैं तो आप डिस्काउंट से पैसे बचा सकते हैं। 

PhonePe के इंटरफेस पर आकर आपको यह ऑप्शन मिल जाता है जहां पर आपको rewards जीतने का मौका मिलता है जो कि इस तरह है:

PhonePe से मिलने वाले अवार्ड से कमाई करें।

आपको जब जरूरत हो या जब मन चाहे आप इन रीवार्ड्स को इस्तेमाल करके डिस्काउंट के जरिए अपनी खरीदारी करके पैसे बचा सकते हैं। 

PhonePe पर पैसे कमाने से होने वाले benefits

  • PhonePe पर पैसे कमाने के लिए आप कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, इसके लिए आपको सब जगह पर पैसा लेकर जाने की जरूरत नहीं होती, आप फोन के माध्यम से पेमेंट करके खुद को और अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं। 
  • PhonePe का इस्तेमाल सबसे आसान होता है और ट्रांजैक्शन करने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगता। 
  • PhonePe पर आप रेफर एंड अर्न के जरिए कैशबैक और बाकी के रिवॉर्ड के जरिए पैसे कमाने का फायदा उठा सकते हैं। 
  • PhonePe आपको इन्वेस्टमेंट करने का भी मौका देता है, यानी कि आप इससे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और सेविंग्स करके अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं। 

People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर 

प्रश्न: क्या मैं PhonePe  का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकता हूं?

उत्तर: जी हां, PhonePe से पैसा कमाने के लिए आप कैशबैक ऑफर से पैसे कमा सकते हैं, रिफेरल प्रोग्राम से जुड़कर, बिजली, पानी, गैस सिलेंडर, डीटीएच सर्विस की पेमेंट करके कैशबैक कमा सकते हैं। इन्वेस्टमेंट और सर्विस का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न: क्या मैं फोनपे पर इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकता हूं?

उत्तर: जी हां, PhonePe पर आपको म्युचुअल फंड, गोल्ड इन्वेस्टमेंट और बाकी स्कीम्स मिल जाती है, जिसके जरिए आप इन्वेस्टमेंट करके अच्छा रिटर्न ले सकते हैं।

प्रश्न: फोनपे पर मिलने वाले कैशबैक को मैं कैसे इस्तेमाल कर सकता हूं?

उत्तर: इस कैशबैक के जरिए आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल की भुगतान वगैरह कर सकते हैं।

Leave a Comment