आज के टाइम में स्मार्टफोन, वो भी इंटरनेट के साथ हमारे जीवन का एक ऐसा अटूट हिस्सा है, जिसके बगैर एक दिन की भी कल्पना करना मुश्किल है। तो इतनी जरूरी चीज को हम केवल अपने मनोरंजन तक कैसे रख सकते हैं?, जिसमें की आज के समय में हमारे देश के हजारों- लाखों लोगों ने इससे कमाई करने के रास्ते चुन लिए हैं।
अगर आप भी चाहते हैं अपने इस मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल करके कमाई करना और अपने जीवन को खुशहाल बनाना, तो आगे हम आपको इस आर्टिकल में अपने मोबाइल फोन से 1000 रुपए रोजाना कमाने के अलग-अलग बेहतरीन तरीके बताएंगे।
अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट के जरिए हम लोग वीडियोज, फोटोस और बहुत कुछ कंटेन्ट देखते और पढ़ते हैं। लेकिन, क्या कभी सोचा है कि इन्हें बनाता कौन है?, असल में जो लोग इन्हें बनाते हैं वह महीने का हजारों नहीं बल्कि लाखों कमा रहे हैं। तो आप भी इंटरनेट पर बहुत तरीके से अपनी सर्विस देकर और काम करके बेहतरीन कमाई करने का मौका पा सकते हैं।
आगे हम आपको सभी आसान और बेहतरीन तरीके बताएंगे, जिसे आप दिन का ₹1000 या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं। इस महत्वपूर्ण जानकारी को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
मोबाइल फोन से ₹1000 कमाने के लिए जरूरी सामग्री
- जैसे कि आपको हम मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं तो एक स्मार्टफोन का आपके पास होना बहुत जरूरी है।
- मोबाइल फोन से पैसे कमाने के लिए इंटरनेट का होना जरूरी है, इसलिए एक बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन का इंतजाम रखिए।
- किसी भी काम को शुरू करने से पहले एक proper planning और काम के बारे में पूरी knowledge होना जरूरी है।
ऑनलाइन पहला ₹1000 मोबाइल से कमाने के तरीके
यहा हम आपको कुछ ऐसे applications और तरीके बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से पहले ₹1000 आसानी से कमा सकते हैं, जो की बेहद आसान है:
संख्या | ऑनलाइन पहला ₹1000 कैसे कमाए। |
---|---|
1 | Mobile से Freelancing का work करके रोज ₹1000 कमाए। |
2 | Mobile से Online Tuition देकर रोज ₹1000 कमाए। |
3 | Mobile से Survey Complete करके रोज ₹1000 कमाए। |
4 | Mobile से Instagram Reels बनाकर रोज ₹1000 कमाए। |
5 | Mobile से Affiliate Marketing करके रोज ₹1000 कमाए। |
6 | Mobile से YouTube channel बनाकर रोज ₹1000 कमाए। |
7 | Mobile से Application Refer करके रोज ₹1000 कमाए। |
8 | Mobile से online photo बेचकर रोज ₹1000 कमाए। |
9 | Mobile से URL Short करके रोज ₹1000 कमाए। |
10 | Mobile से Captcha Solution करके रोज ₹1000 कमाए। |
#1: Mobile से Freelancing का work करके रोज ₹1000 कमाए।
फ्रीलांसिंग से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं, वह भी सिर्फ अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके। इसके लिए जो खास प्लेटफार्म है, जैसे की आप को लिखने का शौक है तो आप आर्टिकल लिखकर कमाई कर सकते हैं, आपको वीडियो में बेहतरीन एडिटिंग करना आता है तो आप यह काम भी कर सकते हैं, वॉइस ओवर दे सकते हैं,
अगर आपकी आवाज में दम है तो इन कामों को करके आप अपने मोबाइल से ही बिना कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करके आसानी से कमाई कर पाएंगे और यह काम आपको Fiverr, Guru, Upwork, Freelancer जैसे प्लेटफार्म पर मिल जाता है, जहां पर आपको as a freelancer खुद को registration करवाना होगा, ताकि आप यहां से clients से काम ले सके। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको dollars में earning होगी। ।
#2: Mobile से Online Tuition देकर रोज ₹1000 कमाए।
अगर पढ़ना आपकी हॉबी है और आपको किसी विषय की बढ़िया नॉलेज है, तो आप ट्यूशन दे सकते है वह भी ऑनलाइन अपने मोबाइल की सहायता से और दिन का 1 हजार रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं। ऑनलाइन ऐसे बहुत से जरिए मिल जाते हैं, जिन पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं और कमाई कर सकते हैं, जैसे:
- Chegg
- Tutor.com
- Vedantu
- Unacademy
- Mentormatch.com
यह ऐसी वेबसाइट है जिन पर आप tutor बनकर पढा सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर जाकर आपको खुद को रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने सब्जेक्ट से संबंधित छोटी-छोटी videos बनानी है और अपना एक डिस्क्रिप्शन बनाना है। फिर जो आपसे पढ़ना चाहते हैं, वह आपसे कांटेक्ट करेंगे और इस तरह से आप अपने मोबाइल से ही ट्यूशन देकर 1000 रुपए से ज्यादा की कमाई हर दिन कर सकते हैं।
#3: Mobile से Survey Complete करके रोज ₹1000 कमाए।
आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके कुछ ऐसी वेबसाइट्स पर जाकर सर्वे में पूछे गए सवालों के जवाब देकर भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप :
- Survey Junkie- $0.50 से लेकर $25 तक
- My Survey- 20 से 70 पैंसे
- Swagbucks- रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को इनाम में बदल सकते हैं।
- Opinion Outpost- 50 सेंट से लेकर $10 तक
सर्वे करके पैसे कमाने के लिए आपको इनमें से किसी भी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, फिर आप सर्वे को टाइम पर पूरा करके points gain कर सकते हैं और paypal या फिर बैंक अकाउंट में cash में बदल कर या gift voucher के जरिए कमाई कर सकते हैं।
#4: Mobile से Instagram Reels बनाकर रोज ₹1000 कमाए।
आजकल बहुत से लोग अपना ज्यादातर टाइम इंस्टाग्राम रील को देखने में लगाते हैं, तो अगर आप भी लोगों की पसंद का कंटेंट बनाकर रील बनाते हैं, तो आप भी creator बनकर रोज के 1000 और उससे ज्यादा कमा सकते हैं, और जब आप लोगों के पसंद के टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो धीरे-धीरे आपके followers भी बढ़ने लगते है।
उसके बाद आप स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन के जरिए बेहतरीन कमाई कर सकते हैं, जो की लाखों में हो सकती है।
#5: Mobile से Affiliate Marketing करके रोज ₹1000 कमाए।
एफिलिएट मार्केट के अंदर आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को या फिर उनके जरिए दी गई सर्विस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर link के जरिए शेयर करते हैं और उस लिंक पर क्लिक करके जितने लोग उस प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदते हैं, उसका 1% से लेकर 8% तक का कमीशन आपको दिया जाता है।
तो इसके जरिए आप पांच या छह प्रोडक्ट्स भी बिकवाते हैं तो आपका 1000 से ज्यादा का मुनाफा आसानी से हो जाता है वह भी एक दिन में! इसमें करना आपको कुछ नहीं है, बस एक एफिलिएट लिंक को अपने जानने वालो और सोशल मीडिया पर जाकर शेयर करना है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म:
- Amazon Associates
- eBay Partner Network
- ClickBank
- ShareASale
- CJ Affiliate
#6: Mobile से YouTube channel बनाकर रोज ₹1000 कमाए।
यूट्यूब पर हम लोग वीडियो देखते हैं और जानकारी हासिल करते हैं और साथ ही साथ मनोरंजन भी करते हैं। लेकिन आप अपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर इससे कमाई भी कर सकते हैं, वह भी हजारों में नहीं लाखों मे, यानी कि आप यूट्यूब पर अपने पसंद के टॉपिक पर या जिस चीज की आपको बहुत अच्छी जानकारी हो और उसके बारे में बताना पसंद करते हो, उस पर आप रोज वीडियो बनाकर पोस्ट करें।
तो ऐसे में आप जब यूट्यूब का क्राइटेरिया जिसमें की 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं, तो उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है फिर धीरे-धीरे फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाकर आप यूट्यूब चैनल से बस अपने मोबाइल के इस्तेमाल से ही लाखों कमाना शुरू कर सकते हैं।
#7: Mobile से Application Refer करके रोज ₹1000 कमाए।
प्ले स्टोर पर बहुत- सी एप्लीकेशंस और गेम ऐप मिल जाते हैं जिन पर रेफर इनकम होती है, यानी कि आप उस एप्लीकेशन को अपने सोशल मीडिया और known contacts पर सेंड करते हैं और जो भी उस लिंक पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और रजिस्ट्रेशन करवाता है, तो आपके खाते में तुरंत ही रेफरल इनकम आ जाती है।
उस व्यक्ति का उस एप्लीकेशन पर काम करने पर या जीतने पर जो पैसा आता है, उसकी भी परसेंटेज आपको मिलती है, जिसे आप passive income के तौर पर कमाते हैं। यानी कि बस आपको उन एप्लीकेशंस के लिंक को रेफर करके earning करने का easy तरीका मिल जाता है।
Application Refer करके पैसे कमाने वाली एप्स की सूची आप हमारे ऐप्स रेफर करके पैसे कमाए लेख से प्राप्त कर सकते हैं।
#8: Mobile से online photo बेचकर रोज ₹1000 कमाए।
अधिकतर सभी के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन में बेहतरीन कैमरा होता ही है, तो ऐसे में अपने आसपास की सुंदर और unique picture लेकर आप उसे कुछ ऐसे प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं। यहां से आपको डॉलर में कमाई होती है, आपकी खींची हुई फोटो को आप कुछ खास वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं और सेल करके कमाई कर सकते हैं जैसे:
- Shutterstock,
- Getty Images,
- Istock Photo
फोटो अपलोड करने से पहले आप अपने फोटो को HD quality में ही upload कीजिए, ताकि लोग उसको पसंद करे और खरीदे।
#9: Mobile से URL Short करके रोज ₹1000 कमाए।
गूगल प्ले स्टोर पर कई यूआरएल शार्टनर एप्स मौजूद है। जो की लिंक शॉर्ट करके, उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने के बदले कुछ पैसा देती है। यूआरएल शार्टनर वेबसाइट से मिलने वाला पैसा सिर्फ यूआरएल को शॉर्ट करने से नहीं मिलता है, बल्कि शॉर्ट किए यूआरएल को आपको अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ता है,
और जब कोई यूजर आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके सामने कुछ ऐड दिखाए जाते हैं और कोई भी यूजर जितना ज्यादा ऐड देखता है या उन ऐड पर क्लिक करता है, उस हिसाब से आपको पैसा मिलता है। अब यह इस बात पर डिपेंड है कि कितने लोग आपके लिंक पर क्लिक करके Ads देखते हैं, इस पर आपकी कमाई निर्भर करती है, जो की normally 1000 या उससे ज्यादा हो ही जाती है।
URl link shorter से संबंधित कुछ एप्स और वेबसाइट यहां आपके साथ शेयर की गई है, जिनका इस्तेमाल करके आप यहां रजिस्ट्रेशन करवा कर काम शुरू करके कमाई करना शुरू कर सकते हैं:
- AdFly,
- Shorte.st,
- Za.gl,
- UrlShortX,
- Shrinkme.io,
- uii.io
#10: Mobile से Captcha Solution करके रोज ₹1000 कमाए।
मोबाइल से आप कैप्चा सॉल्व करके भी बड़े आसान तरीके से दिन का 1000 या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी, जिन पर आप कैप्चा टाइपिंग जॉब करके एक दिन का 1000 से ज्यादा कमा सकते हैं। यहां कुछ कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट बताई गई है।
- 2captcha
- Megatyper
- Protyper
यह ऐसी वेबसाइट है जिन पर आप कैप्चा टाइपिंग की job ले सकते हैं। यहां पर जितने कैप्चा कोड आप एक दिन में पूरे करते हैं उतना ही आपकी कमाई बनती है। ताकि कंपनी यह analysis कर सके कि उनके द्वारा बनाए गए कैप्चा कितने ज्यादा difficult है, इसीलिए यह काम करवाया जाता है।
People also ask: आपके पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न: क्या बिना इन्वेस्टमेंट किए भी हम रोज का ₹1000 कमा सकते हैं?
उत्तर: जी हां, आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब चैनल, फोटो पोस्टिंग जैसे फ्रीलांसिंग के काम करके आप रोज के ₹1000 बिना कोई इंवेस्टमेंट के कमा सकते हैं।
प्रश्न: क्या मोबाइल से ₹1000 कमाने के लिए कोई skill आना जरूरी है?
उत्तर: कुछ कामों के लिए आपको स्किल की जरूरत पड़ती है, लेकिन बहुत से काम ऐसे भी है जिसके लिए थोड़ा बहुत अंग्रेजी भाषा की जानकारी काफी रहती है और देखा जाए तो लगभग हर काम को करने के लिए आपके पास उस काम से संबंधित थोड़ी बहुत स्किल होना आवश्यक है, बिना स्किल के किसी भी काम को करना असंभव है।
प्रश्न: क्या ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई निवेश जरूरी है?
उत्तर: ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अधिकांश तरीकों में निवेश नहीं करना पड़ता, आप मुफ्त ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स से कमाई की शुरुआत कर सकते हैं।
प्रश्न: ऑनलाइन पैसे कमाने में कितना समय लगेगा?
उत्तर: यह आपके चुने गए तरीके पर निर्भर करता है, रेफरल और टास्क ऐप्स से पैसे तुरंत आ सकते हैं, जबकि फ्रीलांसिंग या कंटेंट क्रिएशन में थोड़ा समय लग सकता है।